Bhajan Name- Har Kadam Pe Sath Hai Jab Sawara Bhajan Lyrics ( हर कदम पे साथ है जब सांवरा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Shyam Salona
Music Lable-
हर कदम पे साथ है जब सांवरा
रंग दुनिया के सभी बेकार है,
जिंदगी जब है भरोसे श्याम के,
कैसी भी हो नाव भव से पार है।।
तर्ज – आँख है भरी भरी।
मुझे परवाह नहीं बाबा,
ज़माना क्या ये बोलेगा,
अपने दिल के तराज़ू में,
तू ही मेरे भाव तोलेगा,
बरस रही तेरी कृपा की धार है,
रंग दुनिया के सभी बेकार है,
जिंदगी जब है भरोसे श्याम के,
कैसी भी हो नाव भव से पार है।।
कदम जब लड़खड़ाए थे,
श्याम तेरा सहारा था,
तूने तक़दीर है बदली,
मैं तो किस्मत का मारा था,
दास पर बाबा तेरा उपकार है,
रंग दुनिया के सभी बेकार है,
जिंदगी जब है भरोसे श्याम के,
कैसी भी हो नाव भव से पार है।।
मैं चिंता क्यों करूँ बाबा,
तेरी छाया में रहता है,
नहीं कोई श्याम जैसा,
‘सोनी’ दुनिया से कहता हूँ,
स्वर्ग से सुन्दर तेरा दरबार है
रंग दुनिया के सभी बेकार है,
जिंदगी जब है भरोसे श्याम के,
कैसी भी हो नाव भव से पार है।।
हर कदम पे साथ है जब सांवरा,
रंग दुनिया के सभी बेकार है,
जिंदगी जब है भरोसे श्याम के,
कैसी भी हो नाव भव से पार है।।
इसे भी पढे और सुने-
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








