Bhajan Name- Har Muskil Ka Hal Hoga bhajan Lyrics ( हर मुश्किल का हल होगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Puneet Mishra
Music Lable-
हर मुश्किल का हल होगा
आज नही तो कल होगा,
कल होगा कल होगा,
कल होगा हाँ कल होगा,
हर मुश्क़िल का हल होगा,
आज नही तो कल होगा।।
बाबा का लो दामन थाम,
बन जाएं तेरे बिगड़े काम,
ममता का आंचल होगा,
आज नही तो कल होगा,
हर मुश्क़िल का हल होगा,
आज नही तो कल होगा।।
बाबा जैसा कोई और नहीं,
देर है अंधेर नहीं,
निर्बल में भी बल होगा,
आज नही तो कल होगा,
हर मुश्क़िल का हल होगा,
आज नही तो कल होगा।।
हर मुश्किल का हल होगा,
आज नही तो कल होगा,
कल होगा कल होगा,
कल होगा हाँ कल होगा,
हर मुश्क़िल का हल होगा,
आज नही तो कल होगा।।