Bhajan Name- Har Pal Tumari Yaad Bhajan Lyrics ( हर पल तुम्हारी याद भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Shri Niwas Ramanuj
Music Lable-
हर पल तुम्हारी याद
आती रहे राघव, आती रहे,
तेरी छवि मन को,
लुभाती रही,
हर पल तुम्हारीं याद,
आती रहे राघव, आती रहे।।
तर्ज – रब ने बनाया तुझे मेरे लिए।
फूलों और कलियों में तेरी हंसी हो,
बुलबुल के गीतों में तेरी ख़ुशी हो,
वाणी तेरे गुण गाती रहे,
हर पल तुम्हारीं याद,
आती रहे राघव, आती रहे।।
कुछ भी नहीं था सिवा तेरे प्यारे,
जो कुछ भी था सब तेरे हवाले,
नैनो में तेरी छवि समाती रहे,
हर पल तुम्हारीं याद,
आती रहे राघव, आती रहे।।
प्रभु हम भक्तों की चाह यही है,
श्री राम मिलन की आस जगी है,
जिव्हा ये नाम गुनगुनाती रहे,
हर पल तुम्हारीं याद,
आती रहे राघव, आती रहे।।
हर पल तुम्हारी याद,
आती रहे राघव, आती रहे,
तेरी छवि मन को,
लुभाती रही,
हर पल तुम्हारीं याद,
आती रहे राघव, आती रहे।।
इसे भी पढे और सुने-
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








