हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है भजन लीरिक्स

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है
जीतूगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है
मेरे माजी बन जाओ मेरी नाव चला जाओ
बेटे को बाबा श्याम गले लगा जाओं
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है

मैंने सुना है तू दुखड़े मिटाता
बिन बोले भक्तो की बिगड़ी बनता
मिलता न किनारा है ना कोई और सहारा है
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है

तुमसे ही जीवन मेरा ओ मेरे बाबा कैसे चलेगा समज ना आता
तुम धीर बांधते हो तो सांसे चलती है मुझे समज न आता है मेरी क्या गलती है
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है

परिवार मेरा तेरे गन है गता दोषी तो मैं हु उन्हें क्यों सताता
उनको भी भरोसा है तूने पाला पोसा है
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है
जीतूगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है

BHAJAN SINGER-KANHIYA MITTAL

 

  • मेरा माखन ना चुराओ श्याम पैयां पढ़ूँ भजन लिरिक्स Krishna Bhajan Lyrics 2026

  • ना पूजन किया है ना तपस्या ही की है भजन लिरिक्स Shiv Bhajan Lyrics 2026

 

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

Exit mobile version