Bhajan Name- Hara Mai Jab Jab Bhi Sath Nibhaya bhajan Lyrics ( हारा मैं जब जब भी साथ निभाया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Himanshu Vijayvargiya
Bhajan Singer – Himanshu Vijayvargiya
Music Lable-
हारा मैं जब जब भी
साथ निभाया
हर मुश्किल में,
दौड़ा चला आया,
खाटू जाऊं तेरी,
हर ग्यारस पर,
शुक्रिया मेरे श्याम,
मेरे खाटू वाले,
ओ मेरे बाबा श्याम,
मेरे मुरली वाले,
ओ मेरे बाबा श्याम।।
तर्ज – भोर भई दिन चढ़।
जब भी प्रेमी तेरा,
भटक गया था,
मुश्किल में वो,
अटक गया था,
तूने दिखाई उसे,
राह ओ बाबा मेरे,
लीले वाले श्याम,
मेरे खाटू वाले,
ओ मेरे बाबा श्याम,
मेरे मुरली वाले,
ओ मेरे बाबा श्याम।।
जो भी शरण तेरी,
हार के आता,
खाली झोली,
भर ले जाता,
साथ तू उसके चल,
पड़ता है खाटू वाले,
मुरली वाले श्याम,
मेरे खाटू वाले,
ओ मेरे बाबा श्याम,
मेरे मुरली वाले,
ओ मेरे बाबा श्याम।।
प्रेमी जब तेरे दर पे,
ढोक लगाता,
मुसीबत सबकी,
दूर भगाता,
कष्टों को उसके,
हर लेता है खाटू वाले,
प्रेमियों के बाबा श्याम,
मेरे खाटू वाले,
ओ मेरे बाबा श्याम,
मेरे मुरली वाले,
ओ मेरे बाबा श्याम।।
‘हिमांशु’ को तूने,
इतना दिया है,
परिवार में अपने,
जोड़ लिया है,
दूर ना करना उसे,
चरणों से बाबा मेरे,
मेरे खाटू वाले,
ओ मेरे बाबा श्याम,
मेरे मुरली वाले,
ओ मेरे बाबा श्याम।।
हारा मैं जब जब भी,
साथ निभाया,
हर मुश्किल में,
दौड़ा चला आया,
खाटू जाऊं तेरी,
हर ग्यारस पर,
शुक्रिया मेरे श्याम,
मेरे खाटू वाले,
ओ मेरे बाबा श्याम,
मेरे मुरली वाले,
ओ मेरे बाबा श्याम।।