Bhajan Name- Hare Hue Ko Pal Bhar Mai Jitane wala Hai Bhajan Lyrics ( हारे हुए को पल भर में जिताने वाला है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sanjay- Deep
Bhajan Singer – Sanjay- Deep
Music Lable- Yuki
सारी दुनिया में जिसका,
दरबार निराला है,
कोई और नहीं है वो,
मेरा खाटू वाला है,
हारे हुए को पल भर में,
जिताने वाला है,
कोई और नहीं है वो,
मेरा खाटूवाला है ।।
सुंदर सुंदर पुष्पों में एक,
बैठी छवि नूरानी,
मस्तक पर चंदन का टीका,
मूछे है मतवाली,
प्यारा प्यारा मुखड़ा जिनका,
सबको लुभाता है,
कोई और नहीं है वो,
मेरा खाटूवाला है ।।
एक तीर से पीपल के,
पत्तों को छेद दिया था,
मुरली वाले के चरणों में,
शीश का दान किया था,
माँ को वचन ये दे आया,
हारे का सहारा है,
कोई और नहीं है वो,
मेरा खाटूवाला है ।।
बड़ा दयालु बड़ा कृपालु,
मेरा बाबा श्याम,
हार के दर पे जो भी जाता,
हाथ वो लेता थाम,
अपने भक्तों पर ये बड़ा ही,
प्यार लुटाता है,
कोई और नहीं है वो,
मेरा खाटूवाला है ।।
जब जब देखु तुमको बाबा,
मैं तुझमें खो जाऊं,
मन करता है बाबा तेरे,
खाटू में बस जाउं,
हर मुश्किल में ‘संजय दीप’ का,
साथ निभाता है,
कोई और नहीं है वो,
मेरा खाटूवाला है ।।
सारी दुनिया में जिसका,
दरबार निराला है,
कोई और नहीं है वो,
मेरा खाटूवाला है,
हारे हुए को पल भर में,
जिताने वाला है,
कोई और नहीं है वो,
मेरा खाटूवाला है ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
-
-