Bhajan Name- Hare Hum To Hare Tum Bano Na Sahare bhajan Lyrics ( हारे हम तो हारे तुम बनो ना सहारे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Ayush Somani
Music Label-
हारे हम तो हारे
तुम बनो ना सहारे,
हम पे दया करो,
श्याम अब दया करो,
श्याम जिसने भी,
तेरा नाम लिया है,
गिरता ना कभी वो,
तूने थाम लिया है,
हारें हम तो हारें,
तुम बनो ना सहारे,
हम पे दया करो,
श्याम अब दया करो।।
तर्ज – हम प्यार है तुम्हारे।
है तेरे सामने,
आए हम मांगने,
अर्जी पे गौर दो,
आओ ना थामने,
गिरते को उठाओ,
रोते को हँसाओ,
हम पे दया करो,
श्याम अब दया करो।।
हम जग के सताए,
तेरे दर पे है आए,
जो तू ना अपनाए,
बोलो कहाँ पे जाए,
झूठी दुनिया सारी,
एक आस है तुम्हारी,
हम पे दया करो,
श्याम अब दया करो।।
हर लेखा जगत का,
किस्मत के हाथ में,
किस्मत को बनाना,
है तेरे हाथ में,
लाज ‘गोलू’ की सारी,
तेरे हाथों मुरारी,
हम पे दया करो,
श्याम अब दया करो।।
हारे हम तो हारे,
तुम बनो ना सहारे,
हम पे दया करो,
श्याम अब दया करो,
श्याम जिसने भी,
तेरा नाम लिया है,
गिरता ना कभी वो,
तूने थाम लिया है,
हारें हम तो हारें,
तुम बनो ना सहारे,
हम पे दया करो,
श्याम अब दया करो।।