Bhajan Name- Hare Ka Sahara Baba Shyam Hamara bhajan Lyrics ( हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Mohit Bajaj
Music Label-
जपता फिरू मैं नाम तुम्हारा
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा
तेरी सोनी सूरत पे दिल हूँ मैं हारा
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा
तेरी ही कृपा से बाबा चलता है जीवन मेरा
दीन दुनिया छोड़ के बैठा मैं हूँ तेरा तू है मेरा
खुद को भी मैंने तुझपे है वारा
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा
खाटू वाले शरण में अपनी भक्तों को बिठाये रखना
चरणों की सेवा में बाबा हमको तुम लगाए रखना
बिनती करे ये दास तुम्हारा
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा