Bhajan Name- Hare Ke Sathi Banoge Bhajan Lyrics ( हारे के साथी बनोगे बाबा सहारा तुम्हारा बनेगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sardar Romi Ji
Bhajan Singer – Sardar Romi Ji
Music Lable- Sardar Romi Ji
हारे के साथी बनोगे,
बाबा सहारा तुम्हारा बनेगा,
किसी के दुखड़े हरोगे,
बाबा ये दुखड़े तुम्हारे हरेगा,
हारे के साथी बनोगें,
बाबा सहारा तुम्हारा बनेगा ।।
देखे – साथी हमारा कौन बनेगा।
तुमने किसी रोते को हसाया,
चेहरे पे इसके मुस्कान आई,
खुशियां जो बाँटोगे जग में ,
खुशियों से दामन तुम्हारा भरेगा,
हारे के साथी बनोगें,
बाबा सहारा तुम्हारा बनेगा ।।
तुमने किसी गिरते को उठाया,
गिरने ना देगा तुमको कभी भी,
दीनो पे हाथ धरोगे,
सिर पे तुम्हारे ये हाथ धरेगा,
हारे के साथी बनोगें,
बाबा सहारा तुम्हारा बनेगा ।।
तुमने किसी को मंजिल दिलाई,
तेरी भी मंजिल दूर ना होगी,
तुम दो कदम जो चलोगे,
बाबा तुम्हारे संग चलेगा,
हारे के साथी बनोगें,
बाबा सहारा तुम्हारा बनेगा ।।
‘रोमी’ ने जीवन में बस इतना जाना,
अच्छे कर्मो का श्याम दीवाना,
ऐसी जो भक्ति करोगे,
बाबा तुम्हारे दिल में बसेगा,
हारे के साथी बनोगें,
बाबा सहारा तुम्हारा बनेगा ।।
हारे के साथी बनोगे,
बाबा सहारा तुम्हारा बनेगा,
किसी के दुखड़े हरोगे,
बाबा ये दुखड़े तुम्हारे हरेगा,
हारे के साथी बनोगें,
बाबा सहारा तुम्हारा बनेगा ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
-
-