तेरे दरबार में इस सिर का झुकना भी जरुरी था,
मेरी आँखों से आंसू का टपकना भी जरुरी था,
बताओ क्या तुम्हे बाबा पता है सब भला तुम को.
जीत ने के लिये हारना भी जरुरी था,
भटक ते नहीं जो दर दर तुम्हारा द्वार न मिलता,
सताये जो नहीं जाते तुम्हारा प्यार न मिलता,
तो क्या होता हमे जो खाटू का ये धाम न मिलता,
मिला है आज जो बाबा हमे वो नाम न मिलता,
मगर अब याद आता है वो जग की ठोकरे खाना,
कंकरो से भरे रस्तो पे चलना भी जरुरी था,
तेरे दरबार में इस सिर का झुकना भी जरुरी था,
ये मांगू और क्या तुमसे तुम्हारा साथ काफी है,
मेरी हर जीत के पीछे तुम्हारा हाथ काफी है,
मेरे होठो से निकले बस तुम्हारा नाम काफी है,
मेरे भजनो से रिजो बस प्रभु वो भाव काफी है,
मगर अब बेफिक्र है हम तुम्हारा साथ है सिर पे,
सुभम रूपम को खाटू से गुजरना भी जरुरी था,
तेरे दरबार में इस सिर का झुकना भी जरुरी था
BHAJAN SINGER–SHUBHAM AND RUPAM
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स