Bhajan Name- Hath Me Bhagwa Uthaye Bhajan Lyrics ( हाथ में भगवा उठाए भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer –
Music Lable-
हाथ में भगवा उठाए
जय बोलो श्री राम की,
जय बोलो श्री राम की,
जय कौशल्या लाल की,
हाथ मे भगवा उठाए,
जय बोलो श्री राम की।।
तुमको पुकारती ये,
भूमि भारत मात की,
चल पड़ो ऐ हिन्दू तुम्हे,
कसम हिंदुस्तान की,
वीरों के बलिदान की,
हाथ मे भगवा उठाए,
जय बोलो श्री राम की।।
ऋषि मुनि संत सभी,
देव हर्षाए है,
भारत माँ के वीर हिन्दू,
भगवा लेकर आए है,
चलो सारे हिन्दू बात,
छोड़ जात पात की,
हाथ मे भगवा उठाए,
जय बोलो श्री राम की।।
केसरिया तिलक है और,
हाथों में आरती,
भूमि का रथ है और,
पवन देव सारथि,
चमक रही ज्योति आज,
हिन्दू के ललाट की,
हाथ मे भगवा उठाए,
जय बोलो श्री राम की।।
हाथ में भगवा उठाए,
जय बोलो श्री राम की,
जय बोलो श्री राम की,
जय कौशल्या लाल की,
हाथ मे भगवा उठाए,
जय बोलो श्री राम की।।
इसे भी पढे और सुने-