Bhajan Name- Hath Pakadle Saawariya Ye Man Mera Ghabraye Ye Lyrics ( हाथ पकड़ ले सांवरिया ये मन मेरा घबराये रे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Kundan Akela
Bhajan Singer – Pratosh Sharma Fakira
Music Lable-Saawariya
हाथ पकड़ ले सांवरिया ये,
मन मेरा घबराये रे,
काले काले बादल गम के,
काले काले बादल गम के,
आके मुझे डराए रे,
हाथ पकड ले साँवरिया ये,
मन मेरा घबराये रे ।।
तर्ज – नगरी नगरी द्वारे द्वारे ।
इस दुनिया में तेरे सिवा कोई,
अपना नज़र ना आता है,
वक्त बुरा हो या अच्छा तू,
हरपल साथ निभाता है,
दिल में ये विश्वास जगाए,
दिल में ये विश्वास जगाए,
तेरी शरण में आए रे,
हाथ पकड ले साँवरिया ये,
मन मेरा घबराये रे ।।
हम दीनों के नाथ तुम्ही हो,
तुम ही पालनहार हो,
इस जीवन नैया के बाबा,
तुम ही खेवनहार हो,
फंसी भवर में जीवन नैया,
फंसी भवर में जीवन नैया,
हिचकोले ये खाए ये,
हाथ पकड ले साँवरिया ये,
मन मेरा घबराये रे ।।
मुझको मेरे खाटू वाले,
एक सहारा तेरा है,
तुझसे ही हर शाम है मेरी,
तुझसे मेरा सवेरा है,
तुझसे उम्मीदें ‘कुंदन’,
तुझसे उम्मीदें ‘फकीरा’,
बैठा श्याम लगाए रे,
हाथ पकड ले साँवरिया ये,
मन मेरा घबराये रे ।।
हाथ पकड़ ले सांवरिया ये,
मन मेरा घबराये रे,
काले काले बादल गम के,
काले काले बादल गम के,
आके मुझे डराए रे,
हाथ पकड ले साँवरिया ये,
मन मेरा घबराये रे ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स