Bhajan Name- Hath pakd le nath na tera bhagat bheed mein kho jyaga bhajan Lyrics ( हाथ पकड़ ले नाथ ना तेरा भगत भीड़ में खो जागा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Filmy
Bhajan Singer – Filmy
Music Label- Real Music
हां मैंने देख्या नि नजरा ते तू,
पर काफी से एहसास तेरा,
लोग कवे तेरा कित से भोला,
मेरे दिल में वास तेरा,
आंख भरी और दिल भी भर गया,
मन भर गया तेरी माया ते,
तूझे ना मिल पाया तो फिर,
के पाया इस काया ते,
हाल पूछ के देख कदे दिल,
तेरे आके रो जागा,
हाथ पकड़ ले नाथ ना तेरा,
भगत भीड़ में खो जागा,
तुझे ना मिल पाया तो फिर,
पागल वागल हो जागा ।।
हाथ पकड़ ले नाथ ना तेरा,
भगत भीड़ में खो जागा,
तुझे ना मिल पाया तो फिर,
पागल वागल हो जागा ।।
हो तेरा भगत करे बस भक्ति तेरी,
सबते ऊपर शक्ति तेरी,
तू लगे मेरा सब कुछ भोले,
दुनिया कुछ ना लगती मेरी,
आके मिल जा किसे रूप मैं,
पागल तेरा खड़ा धूप में,
जब त लागी लगन तेरी,
मने तू दिखे से सब स्वरूप में,
एक नजर की बात है बाबा,
मेरा भी कुछ हो जागा,
हाथ पकड़ ले नाथ ना तेरा,
भगत भीड़ में खो जागा,
तुझे ना मिल पाया तो फिर,
पागल वागल हो जागा ।।
हाथ पकड़ ले नाथ ना तेरा,
भगत भीड़ में खो जागा,
तुझे ना मिल पाया तो फिर,
पागल वागल हो जागा ।।
जिस पर पड़ जा नजर तेरी फिर,
वो किते भी रुकया नहीं,
जो सर तेरे आगे झुक जा,
और किते फिर झुका नहीं,
देखो ना अवगुण तुम बाबा,
मोह माया ने घेरे हैं,
है कुटिल कपटी और बाभी,
जो भी कुछ है तेरे हैं,
अब क्या डरना रात में बाबा,
आप होना साथ में बाबा,
मैंने जीवन डोर थमा दी,
आपके ही हाथ में बाबा,
कई दिन ते नींद अधूरी,
गोद में तेरी सो जागा,
हाथ पकड़ ले नाथ ना तेरा,
भगत भीड़ में खो जागा,
तुझे ना मिल पाया तो फिर,
पागल वागल हो जागा ।।
हाथ पकड़ ले नाथ ना तेरा,
भगत भीड़ में खो जागा,
तुझे ना मिल पाया तो फिर,
पागल वागल हो जागा ।।