Bhajan Name- Hatho Me Nisaan Ho Samne Mera Shyam Ho bhajan Lyrics ( हाथों में निशान हो सामने मेरा श्याम हो भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Raj Pareek
Music Label-
हर फागण में श्याम धणी हम पहुंचे खाटू धाम हो
हाथों में निशान हो सामने मेरा श्याम हो
छोटा सा परिवार है, सबको तुमसे प्यार है
पास हमारे जो कुछ है, तेरा ही उपकार है
जब तक जीवन, जपते रहें हम, बाबा तेरा नाम हो
हाथों में निशान हो सामने मेरा श्याम हो
जब जब फागण आता है तेरा बुलावा आता है
जिस पर कृपा हो तेरी वो ही खाटू जाता है
ना जाने कितनो पे किया है, मुझपे ये एहसान हो
हाथों में निशान हो सामने मेरा श्याम हो
प्यार तुम्हारा मिल जाए, ये ही खज़ाना काफी है
क्या देखें इस दुनिया को, खाटू वाला काफी है
बनवारी क्या कमी रहे जब बाबा मेहरबान हो
हाथों में निशान हो सामने मेरा श्याम हो