Bhajan Name- Hausale Buland Mere Saware Karo bhajan Lyrics ( हौंसले बुलंद मेरे सांवरे करो भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Prakash Rajpoot
Music Label-
हौंसले बुलंद मेरे सांवरे करो
फैसले जुड़े हो तुझसे साथ तुम रहो
फिर सांवरे कैसी फिकर
तुमसा मिले जो हमसफ़र
भटका हुआ मैं हूँ प्राणी
मुझको शरण में लो दानी
दुनिया का मैं हूँ सताया
तेरी चौखट पे आया
थोड़ी इधर कर दो नज़र
आया हूँ मैं तेरी डगर
फिर सांवरे कैसी फिकर
तुमसा मिले जो हमसफ़र
तू मेरा मैं तेरा सांवरे, तू मेरा मैं तेरा
तू मेरा मैं तेरा सांवरे, तू मेरा मैं तेरा
फिर सांवरे कैसी फिकर
तुमसा मिले जो हमसफ़र
कुछ भी समझ ना है मुझमे
सारा भरोसा है तुझपे
कुछ तो करो तुम इशारा
फिर से ये बेटा है हारा
पल भर को तुम जाओ ठहर
अब तो कृपा नेहा पे कर
फिर सांवरे कैसी फिकर
तुमसा मिले जो हमसफ़र
तू मेरा मैं तेरा सांवरे, तू मेरा मैं तेरा
तू मेरा मैं तेरा सांवरे, तू मेरा मैं तेरा
फिर सांवरे कैसी फिकर
तुमसा मिले जो हमसफ़र