Bhajan Name- Hey Deenbandhu Sharan Hu Tumhari Bhajan Lyrics ( हे दीनबंधु शरण हूँ तुम्हारी खबर लो हमारी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sanju Sharma Ji
Bhajan Singer -Sanju Sharma Ji
Music Lable- SCI
हे दीनबंधु शरण हूँ तुम्हारी,
खबर लो हमारी ।।
ये माना के गलती हम से हुई है,
भुलाया है तुझको,
अपने पराये का भेद ना जाना,
माफ करो हमको,
आखिर तो गम में याद किया है,
तुम को मुरारी,
हे दीनबन्धु शरण हूँ तुम्हारी,
खबर लो हमारी ।।
दीनों के नाथ तुमने दुखियाँ कोई हो,
गले से लगाया,
गोद में बिठा के उसके आंसू को पौंछा,
थोड़ा थप थपाया,
करूणा के सिंधु इधर भी नजर कर,
मैं कब का दुखारी,
हे दीनबन्धु शरण हूँ तुम्हारी,
खबर लो हमारी ।।
हमने सुना है कान्हा,
तेरी खुदाई का जोड़ नहीं है,
जाये कहा हम कान्हा,
तेरे सिवा कोई ठोर नहीं है,
दो बूंद सागर से हम को भी दे दो,
हो तृप्ति हमारी,
हे दीनबन्धु शरण हूँ तुम्हारी,
खबर लो हमारी ।।
हे दीनबंधु शरण हूँ तुम्हारी,
खबर लो हमारी ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








