Bhajan Name- Hey Dinbandhu Daya Ab Dikha Do bhajan Lyrics ( हे दीन बंधु दया अब दिखा दो भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Pankaj Agarwal Ji
Bhajan Singer – Raj Pareek
Music Label- Raj Pareek
सर पे तूफान है,
नीचे मजधार है,
कोशिशें की मगर,
सारी बेकार है,
बेबस हुए है,
हुए बेसहारा,
पतवार थामो या,
उंगली थमा दो,
हे दीन बंधु,
दया अब दिखा दो II
हे दीनबंधु,
दया अब दिखा दो,
लाचार हूँ मैं,
बीच भवर में,
इस पार या,
उस पार लगा दो
हे दीन बंधु,
दया अब दिखा दो ।।
जिनसे पहचान थी,
सबको आवाज़ दी,
मुस्कुराए सभी,
और नजर फेर ली,
मेरी जिंदगी अब,
दांव पे लगी है,
अंधियारी रात को अब,
सवेरा दिखा दो,
हे दीन बंधु,
दया अब दिखा दो II
डूबते को प्रभु,
अब तेरी आस है,
नजर तुझपे टिकी,
तू ही विश्वास है,
सब जानते है मैं,
तुमसे जुड़ा हूं,
मुझको बचा के अपना,
नाम बचा लो,
हे दीन बंधु,
दया अब दिखा दो II
हे दीनबंधु,
दया अब दिखा दो,
लाचार हूँ मैं,
बीच भवर में,
इस पार या,
उस पार लगा दो
हे दीन बंधु,
दया अब दिखा दो II