Bhajan Name- Hey Jagjanni Hey Ambey Maa Bhajan Lyrics ( हे जगजननी हे अम्बे माँ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Dhananjay Singh
Bhajan Singer -Dhiraj Kant
Music Lable-
हे जगजननी हे अम्बे माँ
कृपा कर दो जगदम्बे माँ,
कृपा कर दो जगदम्बे माँ,
हे जगजननी हे अम्बे मां,
कृपा कर दो जगदम्बे माँ।।
तर्ज – मुझे दास बनाकर।
अक्षत फूल चन्दन लाया हूँ,
प्रेम मैं थाल सजाया हूँ,
हे दुर्गा दुर्गति नाशिनी माँ,
हे दुर्गा दुर्गति नाशिनी माँ,
दर्शन को तेरे आया हूँ,
हे जगजननी हे अम्बे मां,
कृपा कर दो जगदम्बे माँ।।
सेवक घर खुशियां लाती हो,
तुम ममतामई कहलाती हो,
मधु कैटभ हारिणि हे मैया,
मधु कैटभ हारिणि हे मैया,
तुम जगत के पाप मिटाती हो,
हे जगजननी हे अम्बे मां,
कृपा कर दो जगदम्बे माँ।
दुष्टों का तुम संहार करो,
भक्तों का बेड़ा पार करो,
गिरिराज निवासिनी हे मैया,
गिरिराज निवासिनी हे मैया,
दया की नज़र हर बार करो,
हे जगजननी हे अम्बे मां,
कृपा कर दो जगदम्बे माँ।।
हे जगजननी हे अम्बे माँ,
कृपा कर दो जगदम्बे माँ,
कृपा कर दो जगदम्बे माँ,
हे जगजननी हे अम्बे मां,
कृपा कर दो जगदम्बे माँ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स