Bhajan Name- Hey Radha Vallabh Pyare Lyrics ( हे राधावल्लभ प्यारे कह दो की तुम हो हमारे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sh. Rajesh Mishra
Bhajan Singer – Pt.Govinda Sharma
Music Lable- Lakhdatar Music&films
हे राधावल्लभ प्यारे,
कह दो की तुम हो हमारे,
तुम ही बताओ कैसे जियें हम,
तुम ही बताओ कैसे जियें हम,
बिन तेरे यूँ बेसहारे,
कह दो की तुम हो हमारे,
हे राधावल्लभ प्यारें,
कह दो की तुम हो हमारे ।।
जबसे निहारा तुमको है मैंने,
बन बैठे नैनो के तारे,
कह दो की तुम हो हमारे,
हे राधावल्लभ प्यारें,
कह दो की तुम हो हमारे ।।
प्यारी छवि है मन में बसी है,
तन बावरा हो गया रे,
कह दो की तुम हो हमारे,
हे राधावल्लभ प्यारें,
कह दो की तुम हो हमारे ।।
तुमसे ही शान महफ़िल की सुनलो,
तुम ही से है ये नज़ारे,
कह दो की तुम हो हमारे,
हे राधावल्लभ प्यारें,
कह दो की तुम हो हमारे ।।
जग में रहूं पर तेरा ही बनकर,
करता रहूं काम सारे,
कह दो की तुम हो हमारे,
हे राधावल्लभ प्यारें,
कह दो की तुम हो हमारे ।।
हे राधावल्लभ प्यारे,
कह दो की तुम हो हमारे,
तुम ही बताओ कैसे जियें हम,
तुम ही बताओ कैसे जियें हम,
बिन तेरे यूँ बेसहारे,
कह दो की तुम हो हमारे,
हे राधावल्लभ प्यारें,
कह दो की तुम हो हमारे ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स