Bhajan Name- Hey Sarde Meri Maa Bhajan Lyrics ( हे शारदे मेरी माँ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Ghan Shyam Singh
Bhajan Singer – Ghan Shyam Singh
Music Lable-
हे शारदे मेरी माँ
है बगुलामुखी मेरी माँ,
निराली है तेरी झंकार,
है तेरी झनकार निराली मैय्या,
है तेरी झनकार।।
तू जग जननी मैय्या,
कमल पे विराजे,
हाथो में वीणा मां के,
मुकुट सिर पर साजे,
तुझे नमू मैं बारंबार,
हो तुझे नमू मे बारंबार,
निराली है तेरी झनकार,
है शारदे मेरी मां,
है बगुलामुखी मेरी मां,
निराली है तेरी झनकार।।
तेरी दया से लंगड़ा भी मां,
पर्वत पर चढ़ जाए,
तेरी दया अंधा भी मां,
तेरे दर्शन पाता है,
तेरी माया है अंपरमपार,
हो तेरी शक्ति है सबसे महान,
निराली है तेरी झनकार,
है शारदे मेरी मां,
है बगुलामुखी मेरी मां,
निराली है तेरी झनकार।।
तेरी दया से गूंगा भी मां,
तानसेन सा गाता है,
तेरी दया से बहरा भी मां,
सुन पाता है,
हो शारदे मेरी मां,
है बगुलामुखी मेरी मां,
निराली है तेरी झनकार,
है शारदे मेरी मां,
है बगुलामुखी मेरी मां,
निराली है तेरी झनकार।।
हे शारदे मेरी माँ,
है बगुलामुखी मेरी माँ,
निराली है तेरी झंकार,
है तेरी झनकार निराली मैय्या,
है तेरी झनकार।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स