Bhajan Name- Hey Shiv Shanker TRipurari Prabhu Vipda Haro Hamari bhajan Lyrics ( हे शिव शंकर त्रिपुरारी प्रभु विपदा हरो हमारी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Varsha Srivastava
Music Label-
हे शिव शंकर त्रिपुरारी,
प्रभु विपदा हरो हमारी ,
तेरे द्वार खड़ी दुखियारी,
हे दया करो भण्डारी,
तेरी महिमा जग में छाई,
धन माल सभी पे लुटाया,
शमशान में अलख जगाया,
सुख तुमने सभी ठुकराए,
तुम्हे योगी रूप ही भाये ,
तुम सा ना कोई तपधारी,
एक लौटा जल जो चढ़ाये,
उसे अमृत पान कराये,
तुमसे वर सभी ने पाया,
मेरे घर में फूल खिलाया,
हंसी मुझपे दुनिया सारी,
हे गौरापति कैलाशी,
है बहुत दुखी तेरी दासी,
जग ने मुझे बहुत रुलाया,
तब पुत्र का सुख मैंने पाया,
सुनी शिव ने अरज हमारी,