Bhajan Name- Hey Swami Neend Se Jagiye ab Bhajan Lyrics ( हे स्वामी नींद से जगिये अब हमें त्याग करना है कन्हाई का भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Swati Mishra
Bhajan Singer – Swati Mishra
Music Lable- Swati Mishra Bhakti
इस बार की जन्माष्टमी,
माँ देवकी के आँखों से ।।
हे स्वामी नींद से जगिये अब,
हमें त्याग करना है कन्हाई का,
निष्ठुर प्रहरी सब सो गए है,
ब्रज देखे है राह बधाई का ।।
हे स्वामी नींद से जगिये अब,
हमें त्याग करना है कन्हाई का,
निष्ठुर प्रहरी सब सो गए है,
ब्रज देखे है राह बधाई का,
हे स्वामी नींद से जगिये अब ।।
मेरे सातों संतानों को,
उस कंस ने मुझसे छीन लिया,
मैं मुख भी किसी का ना देख सकी,
जाने उनका क्या हाल किया,
जाने उनका क्या हाल किया,
अब मेरे ह्रदय के टुकड़े को,
ले जाओ दे दो यशोदा को,
वही आज से इसकी माता हुई,
वही सिंचेगी इसके जीवन को,
हे स्वामी नींद से जगिये अब,
हमें त्याग करना है कन्हाई का ।।
जीवित मैं रहूँ चाहे ना भी रहूँ,
इक बार कान्हा को बता देना,
मैंने ही उसको जनम दिया,
इक बार तो याद दिला देना,
इक बार तो याद दिला देना,
मेरा लल्ला मुझसे दूर हुआ,
मैं फिर भी बधाई गाऊँगी,
जग का कल्याण करेगा वो,
ये सोच के मन को मनाउँगी,
हे स्वामी नींद से जगिये अब,
हमें त्याग करना है कन्हाई का,
निष्ठुर प्रहरी सब सो गए है,
ब्रज देखे है राह बधाई का,
हे स्वामी नींद से जगिये अब ।।
इसे भी पढे और सुने-