Bhajan Name – Ho Gayi Diwani Mai Sawariya Bhajan Lyrics ( हो गई दीवानी तेरी मैं सांवरिया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-Satbir Sanwariya
Bhajan Singer-Muskan Sharma
Music Label-
हो गई दीवानी तेरी मैं सांवरिया,
हो गई दीवानी तेरी मैं….
मेरी सुध बुध खोई मै पागल हुई,
तुमसे जो मिली ये नजरिया,
विष का प्याला पी गई मीरा,
तुझ संग मोहन प्रीत लगा के,
भक्ति की तुमने लाज है राखी ,
उसको सांवरिया रे बचा के,
मुझको भी ऐसी भक्ति दो मोहन,
कभी छूटे न तेरी डगरिया,
प्रेम के रंग में ऐसी रंगी मैं,
अब ये रंग ना उतरे कभी भी,
खुद को भूली जग को भूली ,
एक बस याद है श्याम तू ही,
मीरा के जैसी मैंने भी ओढ़ी,
तेरे नाम की श्याम चुनारिया,
दुनिया चाहे कुछ भी बोले,
दुनिया की अब मैं क्यूँ मानू,
प्रीत ये मेरी सच्ची है मोहन,
तू जाने या बस मैं जानू,
तेरे चरणों में मोहन मुस्कान की सारी,
बीते ये सारी उमरिया,
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








