Bhajan Name- Ho Ke Lile Pe Sawar bhajan Lyrics ( हों के लीले पे सवार भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Shyam Agarwal
Bhajan Singer – Harshita Didwania
Music Lable-
हो के लीले पे सवार,
करने भक्तों का उद्धार,
खाटू नगरी से आएगा,
श्याम सरकार,
हों के लीले पे सवार,
करने भक्तों का उद्धार।।
तर्ज – लेके पहला पहला प्यार।
हाथो में सोहे उसके,
मोर छड़ी प्यारी,
चल पड़ा है खाटू से,
तीन बाण धारी,
भर देगा सबका भंडार,
भक्तों हो जाओ तैयार,
खाटू नगरी से आएगा,
श्याम सरकार,
हों के लीले पे सवार,
करने भक्तों का उद्धार।।
हर कीर्तन में आते सांवरिया,
हर भक्तों की लेते खबरिया,
कलयुग का है ये अवतार,
नैया सबकी करते पार,
खाटू नगरी से आएगा,
श्याम सरकार,
हों के लीले पे सवार,
करने भक्तों का उद्धार।।
जहाँ जहाँ ज्योत मेरे,
सांवरे की जलती,
बाबा की किरपा,
वहां पे बरसती,
श्याम गावो मंगलाचार,
करलो करलो जय जयकार,
खाटू नगरी से आएगा,
श्याम सरकार,
हों के लीले पे सवार,
करने भक्तों का उद्धार।।
हो के लीले पे सवार,
करने भक्तों का उद्धार,
खाटू नगरी से आएगा,
श्याम सरकार,
हों के लीले पे सवार,
करने भक्तों का उद्धार।।