होरी खेले तो आ जइयो बरसाने रसिया भजन लिरिक्स

Bhajan Name- Holi Khele To Aaye Jaiyo Barsane Rasiya Bhajan  ( होरी खेले तो आ जइयो बरसाने रसिया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – : Baba Rasika Pagal
Bhajan Singer – : Baba Rasika Pagal
Music Lable- Bankey Bihari Music (BBM Series)

होरी खेले तो आ जइयो,
बरसाने रसिया,
होरी खेले तो,
हाँ होरी होरी होरी,
हो होरी होरी होरी ।।

रंग भी लइयो गुलाल भी लइयो,
गोपी भी लइयो संग ग्वाल भी लइयो,
मन मिले तो आ जइयो,
बरसाने रसिया,
होरी खेले तो ।।

ये कोरे कोरे कलश मंगाए,
केसरिया सब रंग घुलाए,
रंग रेले तो आ जइयो,
बरसाने रसिया,
होरी खेले तो ।।

भंग भी लइयो बादाम भी लइयो,
कारी मिरच सौ ग्राम ले अइयो,
भंग छाने तो आ जइयो,
बरसाने रसिया,
होरी खेले तो ।।

भर भर के पिचकारी मारुं,
पागल हूँ पागल कर डारूँ,
झटका झेले तो आ जइयो,
बरसाने रसिया,
होरी खेले तो ।।

होरी खेले तो आ जइयो,
बरसाने रसिया,
होरी खेले तो,
हाँ होरी होरी होरी,
हो होरी होरी होरी ।।

इसे भी पढे और सुने- 

    1. नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
    2. श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
    3. बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
    4. दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
    5. मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
    6. नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
    7. महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
    8. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
    9. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
    10. प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
    11. हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
    12. जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
    13. ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
    14. लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
    15. कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
    16. जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
    17. दो पल भजन लीरिक्स
    18. मेरा श्याम है भजन लीरिक्स

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

इसने व्यक्ति ने जानबूझ कर शिवलिंग पर पैर रखा लेकिन क्यों ? रामायण में कैसे कर पाए थे लक्ष्मण जी मेघनाथ का वध ? इन तीन जगह पर आज भी साक्षात मौजूद है हनुमान जी बारिश की भविष्यवाणी बताने वाला अनोखा मंदिर ? ब्रह्म जी के खून से बनी इस नदी का पानी भूलकर से भी न पिए