Bhajan Name- Hothon Pe Ho Tera Naam Lyrics ( होंठों पे हो तेरा नाम चाहे सुबह हो या फिर शाम भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Suresh Agarwal
Bhajan Singer – Vikash Kapoor
Music Lable- Lakhdatar Music&films
होंठों पे हो तेरा नाम,
चाहे सुबह हो या फिर शाम,
रटते ही रहे तेरा नाम,
मेरे खाटू वाले श्याम,
होठो पे हो तेरा नाम,
चाहे सुबह हो या फिर शाम ।।
तर्ज – होंठों से छू लो।
इतनी तुम शक्ति दो,
इतनी तुम दृष्टि दो,
मेरा मन विचलित ना हो,
इतनी तुम भक्ति दो,
गुण गाऊं सदा मैं तेरा,
बस इतनी कृपा कर दो,
होठो पे हो तेरा नाम,
चाहे सुबह हो या फिर शाम ।।
हारे के सहारे हो,
तो जीत दिलाओ ना,
हारे को मेरे श्याम,
इतना तड़पाओ ना,
अब और नहीं हारे,
विश्वास दिला दो ना,
होठो पे हो तेरा नाम,
चाहे सुबह हो या फिर शाम ।।
बचपन से सुना हमने,
हारे को अपनाते हो,
सुरेश की बेला में,
क्यों देर लगाते हो,
अब शरण में ले लो श्याम,
क्यों हमें आजमाते हो,
होठो पे हो तेरा नाम,
चाहे सुबह हो या फिर शाम ।।
होंठों पे हो तेरा नाम,
चाहे सुबह हो या फिर शाम,
रटते ही रहे तेरा नाम,
मेरे खाटू वाले श्याम,
होठो पे हो तेरा नाम,
चाहे सुबह हो या फिर शाम ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
-
-