Bhajan Name- Shri Radha Rani Mere Bake Bihari Bhajan Lyrics ( श्री राधा रानी मेरे बांके बिहारी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Kishan Bhagat & Vandana Thakur
Music Lable-
श्री राधा रानी मेरे बांके बिहारी
इनकी महिमा है न्यारी,
इनकी जोड़ी है प्यारी,
जरा देखन दे देखन दे,
श्री राधा रानी मेरे बाँके बिहारी,
इनकी महिमा है न्यारी,
इनकी जोड़ी है प्यारी,
जरा देखन दे देखन दे,
श्री राधा रानी मेरे बाँके बिहारी।।
तर्ज – कौन दिशा में लेके।
श्याम रंगीलो छेल छबीलो,
कारो सो मेरो श्याम हो,
श्याम रंगीलो छेल छबीलो,
कारो सो मेरो श्याम हो,
माखन चुराए मोहे सताए,
कर गयो मोहे तंग हो,
श्री राधा रानी मेरे बाँके बिहारी,
इनकी महिमा है न्यारी,
इनकी जोड़ी है प्यारी,
जरा देखन दे देखन दे,
श्री राधा रानी मेरे बाँके बिहारी।।
राधा राधा नाम रटत है,
जो नर आठों याम हो,
राधा राधा नाम रटत है,
जो नर आठों याम हो,
तिनकी बाधा दूर करत है,
राधा राधा नाम हो,
Bhajan Diary Lyrics,
श्री राधा रानी मेरे बाँके बिहारी,
इनकी महिमा है न्यारी,
इनकी जोड़ी है प्यारी,
जरा देखन दे देखन दे,
श्री राधा रानी मेरे बाँके बिहारी।।
श्री राधा रानी मेरे बांके बिहारी,
इनकी महिमा है न्यारी,
इनकी जोड़ी है प्यारी,
जरा देखन दे देखन दे,
श्री राधा रानी मेरे बाँके बिहारी,
इनकी महिमा है न्यारी,
इनकी जोड़ी है प्यारी,
जरा देखन दे देखन दे,
श्री राधा रानी मेरे बाँके बिहारी।।
इसे भी पढे और सुने-
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








