Bhajan Name- Hu To Vinti Karu Jagdambe Bhajan Lyrics ( हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Acharya ankit Markandey Ji
Bhajan Singer – Acharya ankit Markandey Ji
Music Lable- Yuki
मैया आरासुरी करजो आशा पूरी म्हारी अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,
मैया दुःख हरो मैया कष्ट हरो म्हारी अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे।।
मैं हूँ दास तेरा सुन अरदास मेरी म्हारी अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,
मैया रोग हरो मैया झोली भरो म्हारी अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे।।
मैया रक्षा करो मैया क्लेश हरो म्हारी अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,
आये शरण तेरी रखजो लाज म्हारी मोरी अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,
मैं हूँ बालक तेरा तू है माता मेरी म्हारी अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,
भक्ति तेरी करें नित नित नाम जपे म्हारी अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे।।
उसकी विपदा मिटे नाम और यश भी मिले म्हारी अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,
है ये आस मेरी करनी तुझको पूरी म्हारी अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,
मैया आओ तो सरि म्हारा घर आओ तो सरि म्हारी अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,
जो है रूखा सूखा मैया भोग लगा म्हारी अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे।।
मैया कृपा करें भक्त तेरे खड़े म्हारी अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,
मैया भक्त खड़े तेरे द्वार खड़े मैया अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,
मेरा परिवार तू माँ मेरा संसार है तू मेरी अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,
है अरदास ये ही रक्षा मिलती रहे मोरी अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे।।
‘अंकित’ विनती करे हाथ जोड़ द्वार खड़े मेरी अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,
मैया करुणामई मैया ममतामई म्हारी अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,
मैया आरासुरी करजो आशा पूरी म्हारी अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स