हम दीवानों को फिकर क्या सांवरा जब साथ है भजन लिरिक्स

Bhajan Name- Hum Diwano Ko fikar Kya Sanwara Jab Sath hai Bhajan Lyrics ( हम दीवानों को फिकर क्या सांवरा जब साथ है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sanju Sharma Ji
Bhajan Singer – Sanju Sharma Ji
Music Lable- SCI

हम दीवानों को फिकर क्या,
सांवरा जब साथ है,
लाज अपनी गर गई तो,
लाज अपनी गर गई तो,
सांवरे को लाज है,
हम दीवानो को फिकर क्या,
सांवरा जब साथ है ।।

तर्ज – होश वालों को खबर क्या।

विष को अमृत में बदल दे,
ऐसा जादूगर कहाँ,
मीरा का गोपाल गिरधर,
अपना तो सरताज है,
लाज अपनी गर गई तो,
सांवरे को लाज है,
हम दीवानो को फिकर क्या,
सांवरा जब साथ है ।।

चाहे कुछ कर ले जमाना,
हम प्रभु के हो गए,
श्याम ही अंजाम अपना,
श्याम ही अगाज है,
लाज अपनी गर गई तो,
सांवरे को लाज है,
हम दीवानो को फिकर क्या,
सांवरा जब साथ है ।।

सौंपकर जीवन प्रभु को,
हम तो बेपरवाह हुए,
अपने भक्तो के संवारे,
सांवरा ही काज है,
लाज अपनी गर गई तो,
सांवरे को लाज है,
हम दीवानो को फिकर क्या,
सांवरा जब साथ है ।।

हम दीवानों को फिकर क्या,
सांवरा जब साथ है,
लाज अपनी गर गई तो,
लाज अपनी गर गई तो,
सांवरे को लाज है,
हम दीवानो को फिकर क्या,
सांवरा जब साथ है ।।

 

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

इसने व्यक्ति ने जानबूझ कर शिवलिंग पर पैर रखा लेकिन क्यों ? रामायण में कैसे कर पाए थे लक्ष्मण जी मेघनाथ का वध ? इन तीन जगह पर आज भी साक्षात मौजूद है हनुमान जी बारिश की भविष्यवाणी बताने वाला अनोखा मंदिर ? ब्रह्म जी के खून से बनी इस नदी का पानी भूलकर से भी न पिए