Bhajan Name- Hum Hai Shyam Ke Pyare Bhajan Lyrics ( हम है श्याम के प्यारे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Sanjay mittal
Music Lable-
हम है श्याम के प्यारे
जब जब हार के श्याम को,
कोई बुलाएगा,
तब तब लीले चढ़के,
सांवरा आएगा,
बस विश्वास ये रखके,
श्याम है मेरा,
तेरा वो बन जाएगा,
हम है श्याम के प्यारे,
बाबा श्याम हमारे।।
तर्ज – हारे हारे हारे।
दिल में तेरे तू इनको बसा,
चढ़ जाएगा फिर ऐसा नशा,
भूलेगा सब ये तेरी खता,
मिल जाएगा फिर हर रास्ता,
जीवन का लेने लेगा मजा,
हम हैं श्याम के प्यारे,
बाबा श्याम हमारे।।
दुनिया को भज वो लेगी मजा,
इनको तू भज ये देगा मजा,
कोई ना ले चाहे तेरी खबर,
संग ये चलेगा तेरी हर डगर,
गाने लगेगा तू ये फिर सदा,
हम हैं श्याम के प्यारे,
बाबा श्याम हमारे।।
कहता है ये सबको सदा,
करता है क्यों तू चिंता भला,
भरोसा तो कर अरे मैं हूँ ना,
सब मुझपे छोड़ तुझे छोडूं ना,
करना है तुझको अहम फैसला,
हम हैं श्याम के प्यारे,
बाबा श्याम हमारे।।
जब जब हार के श्याम को,
कोई बुलाएगा,
तब तब लीले चढ़के,
सांवरा आएगा,
बस विश्वास ये रखके,
श्याम है मेरा,
तेरा वो बन जाएगा,
हम हैं श्याम के प्यारे,
बाबा श्याम हमारे।।