Bhajan Name- Hum Khatu Jaate Ha Bus Shyam Ke Liye Bhajan ( हम खाटू जाते हैं बस श्याम के लिए भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric -Kanhiya Mittal
Bhajan Singer -Kanhiya Mittal.
Music Lable-Kanhiya Mittal Official
ना दौलत ना शोहरत,
ना आराम के लिए
ना दौलत ना शोहरत,
ना आराम के लिए
हम खाटू जाते हैं,
हमारे श्याम के लिए
हम खाटू जाते हैं,
बस श्याम के लिए
हम खाटू जाते हैं,
बाबा श्याम के लिए
हम खाटू नहीं जाते,
किसी काम के लिए
हम खाटू जाते हैं,
हमारे श्याम के लिए
हम खाटू जाते हैं,
बस श्याम के लिए।
वो कमी कोई ना रहने दे,
बिन मांगे सब मिल जाता,
सूखा फूल भी चढ़ जाए तो,
फिर से वो खिल जाता
वो कमी कोई ना रहने दे,
बिन मांगे सब मिल जाता,
सूखा फूल भी चढ़ जाए तो,
फिर से वो खिल जाता
हम भूखे हैं बस बाबा के,
गुणगान के लिए,
हम खाटू जाते हैं,
हमारे श्याम के लिए
हम खाटू जाते हैं,
बस श्याम के लिए।
तीन बाण धारी है बाबा,
शान है बड़ी निराली
लिले पर चढ़कर दुनिया की,
करते हैं रखवाली,
तीन बाण धारी है बाबा,
शान है बड़ी निराली,
लिले पर चढ़कर दुनिया की,
करते हैं रखवाली,
अरे मित्तल जीये बाबा की,
बस जान के लिए,
हम खाटू जाते हैं,
हमारे श्याम के लिए,
हम खाटू जाते हैं,
बस श्याम के लिए।
घर से जब चलते हैं तो बस,
बाबा का ध्यान लगाते,
पूरे रास्ते गाड़ी में बाबा का भजन चलाते,
घर से जब चलते हैं तो बस,
बाबा का ध्यान लगाते,
पूरे रास्ते गाड़ी में बाबा का भजन चलाते,
रींगस से पैदल आ गए,
तोरन द्वार के लिए,
हम खाटू जाते हैं,
हमारे श्याम के लिए,
हम खाटू जाते हैं,
बस श्याम के लिए,
हम खाटू जाते हैं,
हमारे श्याम के लिए,
हम खाटू जाते हैं,
बस श्याम के लिए,
बस श्याम के लिए,
दिलों जान के लिए,
हम खाटू जाते हैं,
हमारे श्याम के लिए,
हम खाटू जाते हैं,
बस श्याम के लिए,
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








