Bhajan Name- Hum Shyam Bihari Ke Chele Hai ( हम श्याम बिहारी के चेले है )
Bhajan Lyric – Shubham Rupam
Bhajan Singer – Shubham Rupam
Music Lable- Shubham Rupam
हम श्याम बिहारी के चेले है,
बीत गए जग दास पुराने,
दाता के दर पे ही खेले है,
श्याम बिहारी के चेले हैं,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं।।
( तर्ज-जब प्यार किया तो )
कितना भादो जेठ भतेरा,
कितना कार्तिक घनेरा,
छोटे से जीवन में ही देखे,
हमने कितने मेले है,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं।।
देखि कितनी ही मोड़ी निवाई,
श्याम धणी ही सारी निभाई,
तूफान भरे जीवन से पूछो,
कितने ही संकट झेले है,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं।।
टेडी नज़र से कितने निहारे,
भक्त बडेरा ही काज सवारे,
श्याम बहादुर जी साथ हमारे,
सोच ना लेना अकेले है,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं।।
टेढ़ी मेढ़ी बातां में वो ही,
समझे चतुर खिलाडी वो सोही,
श्याम धणी भक्तां को भिड़ी,
देखो जद ही नवेले है,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं।।
हम श्याम बिहारी के चेले है,
बीत गए जग दास पुराने,
दाता के दर पे ही खेले है,
श्याम बिहारी के चेले हैं,
हम श्याम बिहारी के चेले हैं।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स