श्याम बिहारी के चेले है
हम श्याम बिहारी के चेले है,
बीत गए जुग दास पुराने,
दाता के दर पे ही खेले है,
हम श्याम बिहारी के चेले है॥
श्याम बिहारी के चेले है
हम श्याम बिहारी के चेले है
कितना भादो जेठ भतेरा,
कितना कार्तिक फागण घनेरा,
छोटे से जीवन में ही देखे,
हमने कितने मेले है,
हम श्याम बिहारी के चेले है॥
श्याम बिहारी के चेले है
हम श्याम बिहारी के चेले है
देखी कितनी माडी निवाई,
श्याम धनी ने सारी निभाई,
तुफ़ा भरे जीवन से पूछो,
कितनी सकंट झेले है,
हम श्याम बिहारी के चेले है॥
श्याम बिहारी के चेले है
हम श्याम बिहारी के चेले है
तेरी नज़र से ही कितने निहारे,
भक्त बडेरा ही काज सवारे,
श्याम बहादुर साथ हमारे,
सोच ना लेना अकेले है,
हम श्याम बिहारी के चेले है॥
श्याम बिहारी के चेले है
हम श्याम बिहारी के चेले है
टेढ़ी मेढी बाता ने सो ही,
समझे चतुर खिलाडी हो वो ही,
श्याम धनी भगतां को भिड़ी,
देखो जद ही नवेले हैं,
हम श्याम बिहारी के चेले है॥
श्याम बिहारी के चेले है
हम श्याम बिहारी के चेले है
हम श्याम बिहारी के चेले है,
बीत गए जुग दास पुराने,
दाता के दर पे ही खेले है,
हम श्याम बिहारी के चेले है ||
श्याम बिहारी के चेले है
हम श्याम बिहारी के चेले है
BHAJAN SINGER–SHUBHAM AND RUPAM
1 thought on “हम श्याम बिहारी के चेले है भजन लीरिक्स”