हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं
ये दुनिया वाले जलते हैं
हम तो बाबा के भरोसे चलते है।।
बाबा ने हमको चलना सिखाया
बाबा ने हमको चलना सिखाया
सब भक्तो से मिलना सिखाया
सब भक्तो से मिलना सिखाया
हम तो सीना तान निकलते हैं
हम तो सीना तान निकलते हैं
हम तो बाबा के भरोसे चलते है ।।
बाबा हमारा साथी कहाए
बाबा हमारा साथी कहाए
बन के सहारा नाती कहाए
बन के सहारा नाती कहाए
हम तो इनके भरोसे पलते हैं
हम तो इनके भरोसे पलते हैं
हम तो बाबा के भरोसे चलते है।।
दुनिया वाले क्या पहचाने
दुनिया वाले क्या पहचाने
श्याम हमारे दिल की जाने
श्याम हमारे दिल की जाने
इनके नाम से संकट टलते हैं
इनके नाम से संकट टलते हैं
हम तो बाबा के भरोसे चलते है ।।
‘दास कन्हैया’ भजन सुनाए
‘दास कन्हैया’ भजन सुनाए
बाबा ये तेरी किरपा चाहे
बाबा ये तेरी किरपा चाहे
इनके नाम के दीपक जलते हैं
इनके नाम के दीपक जलते हैं
हम तो बाबा के भरोसे चलते है ।।
हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं
ये दुनिया वाले जलते हैं
हम तो बाबा के भरोसे चलते है ।।
Singer : Sanjay Mittal