Bhajan Name- Idhar bhi najar de Fira Kamli Wale Bhajan Lyrics ( इधर भी नजर दे फिरा कमली वाले भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Dimpal Bhumi
Music Lable-
इधर भी नजर दे फिरा कमली वाले
मेरी इतनी है इल्तेजा कमली वाले।।
तर्ज – सांवरे को दिल में।
तेरे दर पे आकर मैं तो धुनि रमाऊँ,
तेरे दर पे आकर मैं तो धुनि रमाऊँ,
होगा मेरा भी कुछ भला कमली वाले,
मेरी इतनी है इल्तेजा कमली वाले।।
अगर जो खता कोई मुझसे हुई है,
अगर जो खता कोई मुझसे हुई है,
कर माफ़ मैं हूँ नादाँ कमली वाले,
मेरी इतनी है इल्तेजा कमली वाले।।
इधर भी नजर दे फिरा कमली वाले,
मेरी इतनी है इल्तेजा कमली वाले।।