Bhajan Name- Is Duniya Me Naam Jinka Kalo Ke Mahakaal Hai bhajan Lyrics ( इस दुनिया में नाम जिनका कालो के महाकाल है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Vandy Kaur
Music Label-
इस दुनिया में नाम जिनका,
कालो के महाकाल है,
वैसे तो भोले हैं लेकिन,
रूप बड़ा विकराल है,
कौन बिगाड़े काम हमारे,
साथ मेरे भगवान् है,
मेरे पीछे खड़ा है जो शिव,
शंकर उनका नाम है,
महाकाल के भक्त हैं हम तो,
भोले का गुणगान करें,
नमः शिवाय नमः शिवाय मुख,
से सब सुबह शाम करें,
मस्तक पर है चाँद विराजे,
और मन में बसते राम हैं,
मेरे पीछे खड़ा है जो शिव,
शंकर उनका नाम है,
अपना तो बस एक सहारा,
ना दुनिया से लेना है,
जिसने स्वांस दिए हैं तन,
में प्राण भी उनको देना है,
कोई नहीं जब साथ है देता,
तब शिव ही आते काम हैं,
मेरे पीछे खड़ा है जो शिव,
शंकर उनका नाम है,