Bhajan Name- Is Gyaras Kya Shyam Hame Tu Khatu Nahi Bulayega bhajan Lyrics ( इस ग्यारस क्या श्याम हमे तू खाटू नहीं बुलायेगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sachin Tulsiyan
Bhajan Singer – Vijay Goswami
Music Label- Vijay Goswami
इस ग्यारस क्या श्याम हमे तू,
खाटू नहीं बुलायेगा,
हम तेरे बिन रह नहीं पाते,
तू कैसे रह जायेगा !!
हैं बड़भागी जो खाटू मैं,
दिन कई रुक के आयेंगे,
कुछ ऐसे है जिनको तेरे,
दर्श नहीं मिल पायेंगे,
वो रोयेंगे याद मैं तेरी,
हँसता हुआ जग आयेगा,
इस ग्यारस क्या श्याम हमे तू,
खाटू नहीं बुलायेगा !!
कोई खता जो हमने की तो,
हमको श्याम भुलाओगे,
बोलो कैसे इस दुनिया मैं,
दातारी कहलाओगे,
कैसे मेरा श्यामधनी तू,
पत्थर दिल हो जायेगा,
इस ग्यारस क्या श्याम हमे तू,
खाटू नहीं बुलायेगा !!
तूने अगर ना आज बुलाया,
कैसे तुजे बुलाऊँगा,
टूट गया जो मेरा भरोसा,
जोड़ नहीं मैं पाउँगा,
मन कहता हैं तेरे सचिन को,
तू ही लेने आयेगा,
इस ग्यारस क्या श्याम हमे तू,
खाटू नहीं बुलायेगा !!