Bhajan Name- Ishq Hai Khatu wale se Bhajan Lyrics ( मुझे इश्क है खाटू वाले से मुझे इसके रंग में रंगने दो भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-Geet Puneet
Bhajan Singer-Master Saleem
Music Label- Raaga Recordss
“ISHQ HAI KHATU WALE SE” — एक भक्ति और प्रेम से भरा गीत, जो खाटू श्याम जी के अनंत प्रेम और दिव्यता को संगीत और भावनाओं के माध्यम से दर्शाता है। तीन बाण के धारी के,
हम भी दीवाने हो गए
जब से बाबा से नज़र मिली,
मेरे वारे न्यारे हो गए
कलियुग के अवतारी का,
कलियुग के अवतारी का,
मुझे हाथ पकड़ के चलने दो.
मुझे इश्क है खाटू वाले से,
मुझे इसके रंग में रंगने दो
मुझे इश्क है खाटू वाले से,
मुझे इसके रंग में रंगने दो
रंग रंग रंग रंग रंगने दो,
नचने दो
नचने दो
रंग रंग रंग रंग रंगने दो,
नचने दो
नचने दो
बिन मांगे सब कुछ मिल जाए,
जो आके माथा टेकेंगे
जो कोई न अब तक दे सका,
मेरा खाटू वाला दे देगा.
मुझको बाबा की छाया में,
मुझको बाबा की छाया में,
शाम सवेरे पलने दो
मुझे इश्क है खाटू वाले से,
मुझे इसके रंग में रंगने दो
मुझे इश्क है खाटू वाले से,
मुझे इसके रंग में रंगने दो
रंग रंग रंग रंग रंगने दो,
नचने दो
नचने दो
रंग रंग रंग रंग रंगने दो,
नचने दो
नचने दो
अपने भक्तों की सारी बातें,
दिल से बाबा सुनते हैं…
ना कोई मुसीबत हो उन पर,
जो खाटू की राह चुनते हैं…
बाबा से दिल की दो बातें,
बाबा से दिल की दो बातें,
गीत पुनीत को करने दो.
मुझे इश्क है खाटू वाले से,
मुझे इसके रंग में रंगने दो..
मुझे इश्क है खाटू वाले से,
मुझे इसके रंग में रंगने दो..
रंग रंग रंग रंग रंगने दो,
नचने दो..
नचने दो..
रंग रंग रंग रंग रंगने दो,
नचने दो..
नचने दो..
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








