Bhajan Name- Iss Duniya Ne Mujhe Jab Thukraya Lyrics ( इस दुनिया ने मुझे जब ठुकराया मेरे श्याम मैं शरण तेरी आया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Kuldeep Panwar
Bhajan Singer – Nikunj Prem
Music Lable- Yuki
इस दुनिया ने मुझे जब ठुकराया,
मेरे श्याम मैं शरण तेरी आया ।।
जब ना दिखा मुझे कोई सहारा,
तू ही नज़र बस मुझे आया,
उलझा हुआ था मैं तो कबसे,
प्रभु तूने सुलझाया,
इस जग में जब हुआ मैं पराया,
मेरे श्याम मैं शरण तेरी आया ।।
तू है सहारा श्याम हमारा,
हारे हुओ का तू ही तो है,
नाम तेरा मैं जब भी पुकारा,
तूने दिया बढ़के सहारा,
खुद को जब अकेला मैंने पाया,
मेरे श्याम मैं शरण तेरी आया ।।
नाम तुम्हारा जीवन आधारा,
श्याम नाम मुझे प्राणो से प्यारा,
हर पल रखता ध्यान हमारा,
तू साथ जिसके वो ना हारा,
तेरे दर पे ही तो सबकुछ मैंने पाया,
मेरे श्याम मैं शरण तेरी आया ।।
इस दुनिया ने मुझे जब ठुकराया,
मेरे श्याम मैं शरण तेरी आया ।।
Is Duniya Ne Mujhe Jab Thukraya Bhajan Lyric In English
Is Duniya Ne Mujhe Jab Thukraya
Mere Shyam Main Sharan Teri Aaya
Jab Na Dikha Mujhe Koi Sahara
Tu Hi Nazar Bas Mujhe Aaya
Uljha Hua Tha Main To Kabse
Prabhu Tune Suljhaya
Is Jag Main Jab Hua Main Paraya
Mere Shyam Main Sharan Teri Aaya
Tu Hai Sahara Shyam Hamara
Haare Huo Ka Tu Hi To Hai
Naam Tera Main Jab Bhi Pukara
Tune Diya Badhke Sahara
Khud Ko J ab Akela Maine Paya
Mere Shyam Main Sharan Teri Aaya
Naam Tumhara Jeevan Aadhara
Shyam Naam Mujhe Prano Se Pyara
Har Pal Rakhta Dhyan Hamara
Tu Saath Jiske Wo Na Haara
Tere Dar Pe Hi To Sab Kuch Maine Paya
Mere Shyam Main Sharan Teri Aaya
s Duniya Ne Mujhe Jab Thukraya
Mere Shyam Main Sharan Teri Aaya
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








