Bhajan Name- Iss Shyam salone ki Surat badi pyari hai Bhajan Lyrics ( इस श्याम सलोने की सूरत बड़ी प्यारी है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric- Dheeraj Bawra
Bhajan Singer- Dheeraj Bawra
Music Label- Yuki
इस श्याम सलोने की सूरत बड़ी प्यारी है,
जिसने देखा तुमको वो जान से वारी है,
इस श्याम सलोने की सूरत बड़ी प्यारी है ll
तेरे नैनों का काजल लागे है बड़ा प्यारा,
घुघराली जुल्फों में उलझा है जग सारा,
तेरे नाम की मस्ती में चढ़ती ये खुमारी है,
जिसने देखा तुमको वो जान से वारी है,
इस श्याम सलोने की सूरत बड़ी प्यारी है ll
काली कमर तेरी अद्भुत प्यारी प्यारी,
जब चाल चले टेढ़ी हारी दुनिया सारी,
तेरे पैरों की पायल घर की मतवारी है,
जिसने देखा तुमको वो जान से वारी है,
इस श्याम सलोने की सूरत बड़ी प्यारी है ll
होठों पे सजी मुरली मन को हर लेती है,
तेरी सांवरी सी चितवन घायल कर देती है,
इस बांवरे मन को भी तेरी इंतजारी है,
जिसने देखा तुमको वो जान से वारी है,
इस श्याम सलोने की सूरत बड़ी प्यारी है ll
इस श्याम सलोने की सूरत बड़ी प्यारी है,
जिसने देखा तुमको वो जान से वारी है,
इस श्याम सलोने की सूरत बड़ी प्यारी है ll
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








