Bhajan Name- Itna To Karna Swami Jab Paran Tan Se Nikle bhajan Lyrics ( इतना तो करना स्वामी जब प्राण तन से निकले भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Manish Sharma
Music Label-
इतना तो करना स्वामी जब प्राण तन से निकले
गोविन्द नाम लेकर मेरे प्राण तन से निकले
श्री गंगा जी का पट हो यमुना का वंशीवट हो
मेरा सांवरा निकट हो जब प्राण तन से निकले
इतना तो करना स्वामी.
पीताम्बरी कसी हो छवि मन में ये बसी हो
होंठों पे कुछ हंसी हो जब प्राण तन से निकले
इतना तो करना स्वामी
जब प्राण कंठ आगे कोई रोग ना सतावे
जम दर्श ना दिखाए जब प्राण तन से निकले
इतना तो करना स्वामी
एक भक्त की है अर्ज़ी खुदगर्ज़ की है गर्ज़ी
आगे तुम्हारी मर्ज़ी जब प्राण तन से निकले
इतना तो करना स्वामी
उस वक़्त जल्दी आना नहीं श्याम भूल जाना
राधे को साथ लाना जब प्राण तन से निकले
इतना तो करना स्वामी