Bhajan Name- Itni Si Hai Baat Baba Tujhko Aaj Batana hai bhajan Lyrics ( इतनी सी है बात बाबा तुझको आज बताना है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Shivam Pansari
Bhajan Singer -Krishna Priya
Music Label-
इतनी सी है बात,
बाबा तुझको आज बताना है,
मेरा हाल सुनाना है,
इतनी सी हैं बात।।
तर्ज – कीर्तन की है रात।
दुःख से घिरा हूँ मैं,
पल पल मैं रोता हूँ,
कोई नहीं साथ मेरे,
दिन मुश्किल से कटते,
ना चैन से सोता हूँ,
तू सुन ले नाथ मेरे,
जिन्दा रहने का,
जिन्दा रहने का,
अब तो ना कोई बहाना है,
मेरा हाल सुनाना है,
इतनी सी हैं बात।।
तेरे सिवा बाबा,
दूजा नहीं कोई,
जो थामे हाथ मेरा,
किस पे करूँ बाबा,
विश्वास इतना जो,
दे आके साथ मेरा,
तुझ संग तो बाबा,
तुझ संग तो बाबा,
मेरा रिश्ता पुराना है,
मेरा हाल सुनाना है,
इतनी सी हैं बात।।
परिवार है मेरा,
छोटा सा इस जग में,
कन्हैया रक्षा करो,
‘शिवम’ खड़ा बाबा,
तेरे दुवारे में,
सांवरियां झोली भरो,
तेरा ये दरबार,
तेरा ये दरबार,
मेरा आखरी ठिकाना है,
मेरा हाल सुनाना है,
इतनी सी हैं बात।।
इतनी सी है बात,
बाबा तुझको आज बताना है,
मेरा हाल सुनाना है,
इतनी सी हैं बात।।
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








