Bhajan Name- Jab Bhi Awaj Lagayega Tera Khatu Wala Aayega Bhajan Lyrics ( जब भी आवाज लगाएगा तेरा खाटूवाला आएगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sachin
Bhajan Singer – Mamta Bihani
Music Lable- Yuki
दुनिया छोड़ेगी हाथ मगर,
वो छोड़ तुझे ना जायेगा,
जब भी आवाज लगाएगा,
तेरा खाटूवाला आएगा।।
तर्ज – हम लाख छुपाए प्यार मगर।
है साथ तेरे एहसास तो कर,
एक बार सही विश्वास तो कर,
तेरी आस पुराने आएगा,
सच्चे दिल से अरदास तो कर,
रिश्ते नाते सब टूटेंगे,
तो श्याम ही साथ निभाएगा,
जब भी आवाज़ लगाएगा,
तेरा खाटूवाला आएगा ।।
क्यों है उदास क्या कारण है,
बाबा के पास निवारण है,
तू श्याम से मन की बतला ले,
एक श्याम ही तारण हारण है,
सूनी राहों को रोशन कर के,
श्याम उजाला लाएगा,
जब भी आवाज़ लगाएगा,
तेरा खाटूवाला आएगा ।।
जो खोया है कब तेरा था,
जो पाया है वो तेरा है,
जितना भी दिया है बाबा ने,
उसमे ही रेन बसेरा है,
होंगे जैसे भी भाव तेरे,
वैसा ही ‘सचिन’ तू पायेगा,
जब भी आवाज़ लगाएगा,
तेरा खाटूवाला आएगा ।।
दुनिया छोड़ेगी हाथ मगर,
वो छोड़ तुझे ना जायेगा,
जब भी आवाज लगाएगा,
तेरा खाटूवाला आएगा ।।
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








