Bhajan Name- Jab Bhi Tere Bhakto Pe Koi Sankat Aaya hai Bhajan Lyrics ( जब भी तेरे भक्तों पे कोई संकट आया है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Jatin Jindal
Bhajan Singer – Jatin Jindal
Music Lable- Yuki
जब भी तेरे भक्तों पे,
कोई संकट आया है,
उस संकट को हरने,
बाबा तू ही आया है ।।
श्री श्याम बहादुर जी,
दर्शन को आए थे,
दरबार तेरे के श्याम,
ताले बंद पाए थे,
वो मोरछड़ी बनकर,
तू ही तो आया है,
जब भी तेरे भक्तो पे,
कोई संकट आया है ।।
माँ के वचनो का श्याम,
तूने मान बढ़ाया था,
उस वचन के खातिर तो,
ये शीश गंवाया था,
दानी तुम जैसा श्याम,
कोई हो नहीं पाया है,
जब भी तेरे भक्तो पे,
कोई संकट आया है ।।
रो रो कर जब भी श्याम,
मैंने तुमको बुलाया है,
तू खाटू से बाबा,
लीले चढ़ आया है,
‘जिंदल’ के अश्को का,
तूने मोल बढ़ाया है,
जब भी तेरे भक्तो पे,
कोई संकट आया है ।।
जब भी तेरे भक्तों पे,
कोई संकट आया है,
उस संकट को हरने,
बाबा तू ही आया है ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








