Bhajan Name- Jab Jab Bheed Padi Bhakto Par Kaam Sawara Aaya Hai bhajan Lyrics ( जब जब भीड़ पड़ी भक्तों पर काम सांवरा आया है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Gautam Sharma Duni
Bhajan Singer -Gautam Sharma Duni
Music Lable-
जब जब भीड़ पड़ी भक्तों पर
काम सांवरा आया है,
जिसने सच्चे मन से पुकारा,
दौड़ा दौड़ा आया है,
जब जब भीड़ पड़ी भक्तों पर,
काम सांवरा आया हैं।।
तर्ज – कस्मे वादे प्यार।
दुनिया ने ठुकराया मुझको,
बस तुमने अपनाया है,
साथ जो छोड़ा जग वालों ने,
तुमने साथ निभाया है,
पड़ी जरूरत जब भी मुझको,
तुमने हाथ बढ़ाया है,
जब जब भीड़ पड़ी भक्तों पर,
काम सांवरा आया हैं।।
ना मैं जानू पूजा तेरी,
ना सेवा का ज्ञान प्रभु,
ना धन दौलत पास में मेरे,
बस मन में यही भाव प्रभु,
रुखा सुखा भोग लगाकर,
भक्तों का मान बढ़ाया है,
जब जब भीड़ पड़ी भक्तों पर,
काम सांवरा आया हैं।।
इतनी सी है अर्जी मेरी,
बाबा तुम स्वीकार करो,
माफ करो मेरे ऐब गुनाह और,
अभिमान को दूर करो,
‘गौतम’ को अपना लो बाबा,
सब को ही अपनाया है,
काम सांवरा आया हैं।।
जब जब भीड़ पड़ी भक्तों पर,
काम सांवरा आया है,
जिसने सच्चे मन से पुकारा,
दौड़ा दौड़ा आया है,
जब जब भीड़ पड़ी भक्तों पर,
काम सांवरा आया हैं।।
https://youtu.be/1l8zvH2YTwg
इसे भी पढे और सुने-