Bhajan Name- Jab Jab Gyaras Hai Aaeye Bhajan Lyrics ( जब जब ग्यारस है आए बस खाटू ही नज़र आए भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Vishu Garg
Bhajan Singer – Vishu Garg
Music Lable- SCI
जब जब ग्यारस है आए,
बस खाटू ही नज़र आए,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे ।।
तर्ज – जब कोई बात बिगड़ जाए।
दर्शन करके तेरा प्रभु,
मैं झूम जाता हूँ,
चाहे कितना भी हो गम,
मैं भूल जाता हूँ,
आँखों ही आँखों में,
तुमसे कुछ बात हो जाए,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे ।।
तेरा नाम लेते ही,
मन की बगिया खिलती है,
एक टूटे हुए दिल को,
सांसे सी मिलती है,
तेरे दर पे मेरा ये सर,
हर बार झुक जाए,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे ।।
कीर्तन तेरा बाबा,
जब कानों में पड़ता है,
दुःख दर्द ‘विशु’ का,
सुनते ही मिटता है,
मन में भाव आता है,
अब ये ग्यारस ना जाए,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे ।।
जब जब ग्यारस है आए,
बस खाटू ही नज़र आए,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








