Bhajan Name- Jab Sankat Koi Aaye Bhajan Lyrics ( जब संकट कोई आए भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Ajay Nathani
Bhajan Singer -Saurabh-Madhukar
Music Lable- Sur Saurabh Industries.
जब संकट कोई आए
तू ले मैया का नाम,
तेरे पुरण होंगे काम,
जब व्याकुल मन घबराए,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पुरण होंगे काम।।
चलते चलते राह में भटके,
काम कोई जब तेरा अटके,
हर दुःख का यही उपाय,
हर दुःख का यही उपाय,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पुरण होंगे काम।।
कठिनाई जब कोई आए,
संगी साथी काम ना आए,
जब राह कोई ना पाए,
जब राह कोई ना पाए,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पुरण होंगे काम।।
जय माता की जपता जो माला,
झूम रहा वो हर मतवाला,
‘अंकुश’ भी अब तो गाये,
‘अंकुश’ भी अब तो गाये,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पुरण होंगे काम।।
जब संकट कोई आए,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पुरण होंगे काम,
जब व्याकुल मन घबराए,
तू ले मैया का नाम,
तेरे पुरण होंगे काम।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








