Bhajan Name- jab Se Tere dar Pe Aaya Bhajan Lyrics ( जब से तेरे दर पे आया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Ajay Nathani
Bhajan Singer -Ajay Nathani
Music Lable-
जब से तेरे दर पे आया
तूने इतना प्यार लुटाया,
जब से तेरी शरण में आया,
तूने इतना प्यार लुटाया,
अब तो लगी तुमसे ऐसी लगन,
अब तो लगी तुमसे ऐसी लगन,
सुबह शाम गाता हूँ तेरे भजन,
सुबह शाम गाता हूँ तेरे भजन।।
तर्ज – एक तमन्ना माँ है मेरी।
जीवन की मोह माया में,
जब कोई दर्द सताता है,
नाम तेरा कुछ पल लेने से,
दर्द वो कम हो जाता है,
करूँ तेरे नाम का ही मैं सुमिरण,
करूँ तेरे नाम का ही मैं सुमिरण,
सुबह शाम गाता हूँ तेरे भजन,
सुबह शाम गाता हूँ तेरे भजन।।
तेरे प्यार में हमने मैया,
ऐसा भाग्य पाया है,
अपने घर आँगन में तेरा,
मंदिर एक बनाया है,
हर घड़ी तुमको ही देखे नयन,
हर घड़ी तुमको ही देखे नयन,
सुबह शाम गाता हूँ तेरे भजन,
सुबह शाम गाता हूँ तेरे भजन।।
अब तो मैया इस दुनिया में,
जहाँ कहीं मैं जाता हूँ,
हर जगह हर पल ही तुमको,
अपने संग में पाता हूँ,
सच हो या चाहे ये हो मेरा भरम,
सच हो या चाहे ये हो मेरा भरम,
सुबह शाम गाता हूँ तेरे भजन,
सुबह शाम गाता हूँ तेरे भजन।।
उलझन कैसी भी आ जाये,
बस तुमको ही याद करे,
अपनी हर पीड़ा की ‘अंकुश’,
तुमसे ही फरियाद करे,
मूरत बसी तेरी मेरे नयन,
मूरत बसी तेरी मेरे नयन,
सुबह शाम गाता हूँ तेरे भजन,
सुबह शाम गाता हूँ तेरे भजन।।
जब से तेरे दर पे आया,
तूने इतना प्यार लुटाया,
जब से तेरी शरण में आया,
तूने इतना प्यार लुटाया,
अब तो लगी तुमसे ऐसी लगन,
अब तो लगी तुमसे ऐसी लगन,
सुबह शाम गाता हूँ तेरे भजन,
सुबह शाम गाता हूँ तेरे भजन।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








