Bhajan Name- Jabse Hui hai Teri Meharbani Bhajan Lyrics ( जबसे हुई है तेरी मेहरबानी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Kundan Akela
Bhajan Singer – Sumitra Banerjee
Music Lable- Yuki
जबसे हुई है,
तेरी मेहरबानी,
तुमने बदल दी ये दुनिया,
बदली ज़िंदगानी ।।
तेरी कृपा के साये में रहकर,
रहती ना मुझको कोई फिकर है,
खाटू वाले तुमने हमेशा,
रखी है मुझपे अपनी नज़र है,
खो गए दुःख अब,
बीती कहानी,
तुमने बदल दी ये दुनिया,
बदली ज़िंदगानी ।।
ना जाने किस बात पे खुश हो,
तुमने मुझको है अपनाया,
अपनी दया के फूल से तुमने,
जीवन बगिया को महकाया,
शुकर करूँ तेरा,
शीश के दानी,
तुमने बदल दी ये दुनिया,
बदली ज़िंदगानी ।।
प्यार मिला दरबार मिला तेरा,
अपनी किस्मत पे इतराऊं,
इतनी खुशियां पाई है तुमसे,
हर पल मैं तो मौज मनाऊं,
आये ना ‘कुंदन’,
आँख में पानी,
तुमने बदल दी ये दुनिया,
बदली ज़िंदगानी ।।
जबसे हुई है,
तेरी मेहरबानी,
तुमने बदल दी ये दुनिया,
बदली ज़िंदगानी ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








