Bhajan Name- jabse sanware tumko paya hai Bhajan Lyrics ( श्याम नाम आठों याम मुझको भाता है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Ginni Kaur
Music Lable- Yuki
जबसे सांवरे तुमको पाया है,
गम का अंधेरा दूर हुआ है,
सुख का सवेरा आया है,
जबसे साँवरे तुमको पाया है।bd।
तर्ज – आने वाला पल।
मीरा सा प्रेम ना कर्मा सा भाव है,
फिर क्यूँ तेरा प्रभु मुझसे लगाव है,
सीने से लगा के प्यार लूटा के,
अपना मुझे बनाया है,
जबसे साँवरे तुमको पाया है ।।
बदली है श्याम ने मेरी लकीर वो,
राजा बना दिया दर के फकीर को,
जग है छलावा श्याम के अलावा,
सबसे ही धोखा खाया है,
जबसे साँवरे तुमको पाया है ।।
दुनिया की हर खुशी झोली में डाल दी,
‘माधव’ ने मुझपे की किरपा कमाल की,
दुख की घड़ी में गम की झड़ी में,
हँसना मुझे सिखाया है,
जबसे साँवरे तुमको पाया है ।।
जबसे सांवरे तुमको पाया है,
गम का अंधेरा दूर हुआ है,
सुख का सवेरा आया है,
जबसे साँवरे तुमको पाया है ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








